BSF जवान का शव पहुंचा पैतृक गांव, नम आँखों से दी गई अंतिम विदाई | वनइंडिया हिंदी

2020-05-07 737

Amidst the lockdown, as soon as the dead body of BSF jawan reached Tikatpur in Jasrana, his ancestral village police station in Firozabad, a wave of mourning raged in the entire village, causing a commotion in the family. Seeing the dead body of her husband, the wife screamed, then the children were also in bad condition. Public representatives, BSF officers and regional people present on the occasion paid tribute to the jawan with moist eyes and then the body of the jawan was taken for cremation by shouting Bharat Mata.

लॉकडाउन के बीच बीएसएफ जवान का शव जैसे ही उसके फिरोजाबाद के पैतृक गांव थाना जसराना के टिकतपुर पहुँचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई तो परिवार में कोहराम मच गया। अपने पति का शव देखकर पत्नी की चीखें निकल गयी तो बच्चों का भी बुरा हाल था। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, बीएसएफ अधिकारियों और क्षेत्रीय लोगों ने नम आँखों से जवान को श्रद्धांजलि दी और फिर भारत माता के जयकारे लगाते हुए जवान के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया

#Firozabad #BSF #CremationBSFJawan

Videos similaires